आज दिनांक 11-11-2018 दिघियार दरभंगा में स्थापित बज़्म ए अदब के तत्वाधान में नेशनल एजुकेशन डे के अवसर पर केवटी एवं बिस्फी प्रखंड के लगभग 200 छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता एवं स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें टॉप 10 छात्रों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया इस अवसर पर अतिथियों ने भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर प्रकाश डाला.
बज़्म ए अदब के संस्थापक डॉक्टर एजाज आलम ने अगले साल से दिघियार एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए फ्री मेडिकल कैंप के आयोजन का आश्वासन दिया. वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि इंजीनियर आर• ई• खान ने इस ट्रस्ट के टॉप 10 छात्रों को दरभंगा में फ्री एजुकेशन साथ साथ बज़्म ए अदब के लिए एक लाइब्रेरी के बनाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मो. अशफाक, मो. तबरेज, शमशे आलम, दानिश , दीपक मिश्रा, प्रशांत, मुमताज आदि एक्टिव मेंबर के रूप में उपस्थित रहे. विभिन्न श्रेणी में पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार है मोहम्मद तौसीफ रजा राबिया कलीम, विवेक कुमार, मोहम्मद हसनैन , श्रेयस दास आदि