डीएमसीएच को अपग्रेड कर एम्स में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक जमीन आदि की उपलब्धता एवं अन्य पहलुओं पर जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गई। समाहरणालय में हुए इस बैठक में डीएमसीएच के प्राचार्य तथा अधीक्षक, अपर समाहर्ता मो.मोबीन अली अंसारी, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, अंचलाधिकारी दरभंगा सदर आदि उपस्थित थे।
op
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी दरभंगा सदर एवं बहादुरपुर को निर्देश दिया कि वे डीएमसीएच परिसर में उपलब्ध 202 एकड़ जमीन का ब्योरा, नजरी नक्शा आदि तैयार कर जल्दी उपलब्ध करा दें। डीएमसीएच के बगल में रेलवे लाइन के दूसरी तरफ भी उपलब्ध सरकारी जमीन का विवरण एवं नजरी नक्शा उपलब्ध कराने को कहा गया। डीएमसीएच परिसर में पूर्व से उपलब्ध भवन एवं जमीनों का नक्शा आदि तैयार करने में सहयोग के लिए भवन निर्माण विभाग के अभियंता को भी निर्देशित किया गया। अपर समाहर्ता मो. मोबीन अली अंसारी को निर्देश दिया गया कि वह जमीन के ब्योरा संबंधी सभी अभिलेखों को अपने देख-रेख में तैयार करा दें एवं राज्य सरकार को समय पर भेजना सुनिश्चित करें।