आज दिनांक 27/7/20को समय 1 बजे से हिन्द जनस्वराज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय कार्यालय पर कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार झा बब्लू के अध्यक्षता में निम्न मुद्दों पर प्रारंभ हुई ।।
अध्यक्ष महोदय एवं पार्टी जानो द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पर्णोप्रान्त कार्यवाही प्रारंभ किये।
बाढ़ से उत्तपन जनश्मस्या पर चर्चा के क्रम में पार्टी के दरभंगा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष जय कृष्ण पासवान बेनीपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्री किरण पासवान बेनीपुर प्रखण्ड अध्यक्ष श्री श्याम कुमार झा के द्वारा अपना प्रतिवेदन कार्यकारणी के समक्ष रखा गया बाढ़ से उत्तपन समश्याओ पर एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हालात पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया प्रतिवेदन पर चर्चा में भाग लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह यूथ इंडिया बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेयर राजेश यादव ने प्रति वेदन को सत्य बताया उन्होंने कहा कि आपदा के इस घड़ी में राज्य सरकार /स्थानीय प्रशासन असंवेदनशील बना हुआ है पीड़ित जानो की कोई सेवा सहायता व सुरक्षा नही हो रहा है जो निंदनीय है सम्यक विचारो उपरांत बेनीपुर अनुमंडल सहित दरभंगा जिला को पूर्णतः बढ़ प्रभावित घोषित करने एवं तत्काल राहत /पशुचारा/दवा/नाव/फसल क्षति मुआवजा प्रदान करने हुतु स्थानीय प्रशासन एवं बिहार सरकार को आवेदन देने का निर्णय लिया गया ।
राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्यानंद चौधरी के नेतृत्व में गठित बाढ़ निरीक्षण दल ने अपने प्रतिवेदन में संपूर्ण उतर बिहार को बाढ़ प्रभावित घोषित करने एवं स्थाई निदान हेतु आयुक्त दरभंगा के सामने दिनांक2/8/20 को उपवास सत्याग्रह एवं ज्ञापन समर्पण का निर्णय सर्वसमति से लिया गया।
कोरोना एवं बाढ़ बचाव रोकथाम हेतु प्रखंड इकाइयों को निर्देश दिया गया कि दिनांक 29/07/20 को स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन समर्पित करें। रोजगार पंजी पंचायत वार वार्डवार संधारित कर रोजगार हेतु स्थानीय प्रशासन को सूची उपलब्ध करवाया जाएगा।
हिंद जनस्वराज पार्टी आपदा पीड़ित क्षेत्रों में जन सहयोग से राहत व सहायता कार्य चलाएगी। सभी प्रखंड एवं जिला एवं नगर अध्यक्ष को अपने अस्तर से संगठन विस्तार का निर्देश दिया गया।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव श्री गणेश ठाकुर जी, धर्मजीत पासवान, कृष्णमोहन पासवान जी, राहुल पासवान जी, राजा जी , श्री अनिल कुमार जी, पिंकू कुमार बैठा जी, श्री भगवान बाबू महतो जी, श्री मनोज महतो जी, श्री प्रशांत कुमार जी, श्री राम बहादुर यादव जी, डोमू सदा जी, श्री आफताब आलम सहित कई परिजन उपस्थित थे