आज दिनांक 16-02-19 को दरभंगा नगर निगम में बोलाई गयी आपात बोर्ड की बैठक स्थगीत कर दी गयी और नगर निगम के कार्य को बंद कर दिया गया जहाँ कुछ पार्षद एवं पूर्व पार्षद ने पूर्व संयुजित था कि पुलवामा में सी•आर•पी•एफ के 47 जवान आतंकी हमले शाहिद हुए उनके सम्मान में श्रधांजलि सभा एवं शहीदों के याद में एक छोटा सा समृद्धि निर्माण की जाए परिषर के अंदर पार्षदों एवं पूर्व पार्षद का एक नेतृत्व गया नगर निगम महापौर व्यजंती देवी खेरिया के पास अनुमति के लिए जहा महापौर ने विरोध कर मना कर दिया और कही की ये परम्परा नही है यहां ऐसा नही कर सकते करना चाहते है तो परिषर के बाहर कही भी कर सकते है वही स्थायी समिति अध्यक्ष सह वार्ड नम्बर 10 पार्षद अजय जलान ने भी विरोध कर मना कर दिया कोई कार्यक्रम करने से पार्षदों के अंदर आक्रोश पैदा हो गयी फिर वहाँ से बदल कर वार्ड नम्बर 21 स्थित चिल्ड्रन पार्क में शहीदों को सभी पार्षद गन फूल माला से श्रधांजलि अर्पित की और समृद्धि के लिए जगह तय किया गया मौके पर उपस्थित वार्ड नम्बर 42 से जयसवाल बाबा,वार्ड नम्बर 21 से मधुवाला सिन्हा,शांति समिति के सदश्य नवीन सिन्हा,वार्ड नम्बर 37 रियासत अली,वार्ड नम्बर 29 के पूर्व पार्षद सह पार्षद पति डॉ. अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खान,वार्ड नम्बर 30 के पूर्व पार्षद सह पार्षद पती नफिसुल हक़ उर्फ रिंकू,वार्ड नम्बर 32 से मुहम्मद अब्दुल्लाह,वार्ड नम्बर 13 से निशा कुमारी, एवं अन्य पार्षदगन मौजूद थे
Kuch log khoon laga ke saheed Hona chahate hai hai dusaro KO badman karke