मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दीया बधाई
श्री ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही देश की राजनीति में आये क्रांतिकारी बदलाव का पूरा देश साक्षी है। इस बदलाव का आधार विकास है और मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मंत्र के साथ 130 करोड़ देशवासियों का कल्याण सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी 2.0 के कार्यकाल का
एक साल ऐतिहासिक रहा। इस एक साल में विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए ऐसे-ऐसे निर्णय लिए है जिसे किसी सरकार ने लेने की हिम्मत नहीं दिखाई है। सबसे ऐतिहासिक निर्णय जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के था, इस फैसले के एक देश में एक निशान और एक विधान लागू हो गया। इसी एक साल में मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसी कुप्रथा से निजात दिलाया गया और नागरिकता संसोधन अधिनियम के माध्यम से तीन पड़ोसी देशों से आये अल्पसंख्यकों को नया जीवन दिया गया। सांसद गोपाल जी
ठाकुर ने कहा की महत्वकांक्षी योजना से लाभान्वित होते हुए मोदी सरकार के इस कार्यकाल में दरभंगा सहित समस्त मिथिला के ऐतिहासिक विकास की नींव रखी गयी। मिथिलावासियों के लिए मिथिला के केंद्र दरभंगा में एम्स तथा एयरपोर्ट का सौगात मिला। दरभंगा में तारामंडल एवं आइ टी पार्क, दरभंगा-समस्तीपुर दोहरीकरण, दरभंगा स्टेशन का आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण सहित सभी आरओबी के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मिथिला में उपजने वाले मखाना के उत्पाद एवं ब्रांडिंग के लिए भी सरकार ने अपनी कटिबद्धता दिखाई है। श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में समस्त मिथिला सहित सम्पूर्ण देश का सर्वांगीण विकास होगा।
https://youtu.be/nnvwPC1Mdmc