दरभंगा के सीएम लॉ कॉलेज के मुख्य गेट पर हिंदी के साथ उर्दू में लिखने पर उठे विवाद कुंठित मानसिकता की देन -नेयाज अहमद।
#इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद मिले सीएम लॉ के प्राचार्य से।
#मुख्य गेट पर उर्दू में लिखे नाम को हटाने पर दर्ज कराई आपत्ति।
दरभंगा, 20 मई 2020।
#मुख्य गेट पर उर्दू में लिखे नाम को हटाने पर दर्ज कराई आपत्ति।
उर्दू भाषा बिहार की दूसरी राज्य भाषा होने के नाते बिहार के राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों व शिक्षण संस्थानों में हिंदी के साथ उर्दू में लिखने के आदेश का पालन करते हुए सीएम लॉ कॉलेज के मुख्य गेट पर हिंदी के साथ उर्दू में लिखाने पर छात्र संगठन एभीबीपी व विवि छात्रसंघ के जरिये आपत्ति दर्ज करने को इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कुंठित मानसिकता का परिणाम बताया। उन्होंने आज इस मामले में सीएम लॉ कॉलेज के प्राचार्य बदरे आलम खां से मिलकर पूरे मामले की जानकारी लिया और सीएम लॉ कॉलेज के मुख्य गेट पर उर्दू में लिखे नाम को मिटाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे द्वितीय राज्य भाषा का अपमान करार देते हुए अविलंब उर्दू में पुनः लिखने की मांग किया। उन्होंने यह मांग भी किया कि जिन छात्रों ने भी इस मामले में उत्पात मचाया हैं उनपर जल्द से जल्द से कार्रवाई करे अगर उनपर कार्रवाई नहीं हुई तो इसके विरोध में आंदोलन चलया जाऐ गा
नेयाज अहमद