बेनीपुर प्रखंड कृषि कार्यालय पर आज स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं संकल्प सभा मे सभी अधिकारियों ने संकल्प लिया की आज से हमलोग अपने कार्यकाल की स्वच्छ रखेंगे।
15/09/20 को समय 12 बजे से पूर्वनिर्धारित कृषि समीक्षा बैठक हिन्द जनस्वराज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जिला योजना समिति सदस्य श्री रामकुमार झा बब्लू ने कृषि पदाधिकारी सहित सभी को स्वछता के प्रति संकल्पित करवाते हुए कहा कि किसानों के हित मे अभी तक क्या कार्य हुआ उसे से सभी के समक्ष प्रदर्शित किया जाए। जिलाध्यक्ष जय कृष्ण पासवान ने कहा की किसान कार्यालय समय पर नही खुलता है जिसके कारण प्रखंड के किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। प्रखंड प्रवक्ता उकेश कुमार रुद्राक्ष से कृषि कर्मचारियों से पूछा कि जब सरकारी कार्यालयों मे खैनी गुटखा खाना मना है तो फिर से खैनी गुटखा के पानी से कार्यालय में गंदगी क्यो फैला हैं। इस दरम्या कृष्ण मोहन, राहुल कुमार, रंजन कुमार, सुमन कुमार मुनिजी आदि कार्यकता उपस्थित थे।