बिहार में गिरते स्वास्थ्य व्यवस्था एवं मुजफ्फरपुर में में हुए 100 से अधिक बच्चों की मौत के खिलाफ छात्र राजद दरभंगा टीम के कार्यकर्ता लहेरियासराय टावर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया गया जिसमें पुतला दहन करने के बाद छात्र राजद के जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा लोकसभा चुनाव के समय 13 बार बिहार का दौरा करने वाले साहब 100 से अधिक बच्चों की मौत पर खामोश हैं वही प्रदेश के मुखिया पीड़ित का हाल जानने के बजाय दिल्ली में आगामी चुनाव पर तैयारी और बैठक कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री के सामने मदद की गुहार लगाते हैं पर मंत्री जी का हाथ झटक कर आगे निकल जाते हैं लगाते हैं और प्रदेश के मंत्री श्याम रजक कहते हैं मुख्यमंत्री जी को आने की कोई आवश्यकता नहीं है
यह दुर्भाग्य की बात है फिर उन मां का कौन सुनेगा जिनकी गोद सूनी हो गई छात्र राजद मांग करती है जो भी अस्पताल में कमी है उसे फौरन पूरा किया जाए वही पुतला दहन कार्यक्रम में छात्र के प्रधान महासचिव अफजाल अहमद ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष नहीं है
बल्कि विनाश पुरुष है सैकड़ों बच्चों का जान लेने के बाद भी पूरा आश्वासन नहीं दे सके उन परिवार को जिनके बच्चे अस्पताल में अब भी जिंदगी मौत से गुजर रहे हैं अगर सरकार नहीं चला सकते तो अभी
इस्तीफा दें नहीं तो छात्र राजद उग्र प्रदर्शन करेगी वहीं पुतला दहन कार्यक्रम में मौजूद मेराज करीमी मनीष यादव अनिल यादव मुकेश यादव निलांचल मिश्रा सैफ अली अरमान राकेश अनिल रमेश रमन विकास झा विजय अंकित अंकेश झा