बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गीता जयंती के अवसर पर शौर्य दिवस उत्सव मनाया बड़ी धूमधाम से।
आज दिनांक 27 दिसंबर 2020 राजस्थान मारवाड़ी कॉलेज गंगासागर शिव मंदिर के प्रांगण में बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में गीता जयंती के अवसर थे शौर्य दिवस उत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार झारखंड संपर्क प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के अशोक श्रीवास्तव जी चिकित्सा विभाग से डॉ एसके चंद्रा अखिलेश भट्ट जी विद्यार्थी परिषद के विभाग मंत्री हेमंत झा शिव मंदिर न्यास समिति के पूर्व सचिव भिकारी सा जी उपस्थित हुए वही कार्यक्रम को संगठन

की पद्धति के अनुसार दीप प्रज्वलित कर तीन बार ओम का जाप 13 बार विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम उसके बाद गीता पूजन तुलसी पूजन अतिथियों के द्वारा और कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया उसके बाद मंचासीन अतिथियों को पाक और भगवा चादर से सम्मानित किया वही इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार की ओर से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में उत्साह पूर्वक कार्य करने हेतु दरभंगा जिला बजरंग दल के जिला संयोजक राजीब प्रकाश मधुकर जी को धर्म योद्धा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से
सम्मानित किया गया वही दुर्गा वाहिनी की डोली कुमारी को झांसी की रानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया मौके पर उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के बिहार झारखंड क्षेत्र संपर्क प्रमुख श्रीमान अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हेतु 15 जनवरी से 27 फरवरी तक महा संपर्क अभियान धन संग्रह निधि को लेकर चलने वाला है इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और संघ विचार परिवार के संगठन गांव गांव जाके 11 करोड़ परिवार से संपर्क करेंगे और 400000 से अधिक गांवों तक जाएंगे जिसके अंतर्गत ₹10 सौ रुपया और 1000 का कूपन जो तीर्थ क्षेत्र न्यास कमेटी के नाम से आएगा इसी कूपन के अनुसार निजी संग्रह अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु करेंगे उन्होंने कहा कि परिषद के द्वारा ₹10 का कूपन इसलिए रखा गया है कि अपने समाज से अंतिम व्यक्ति तक सहयोग मिले इसलिए ₹10 से लेकर ₹1000 से ऊपर तक का कूपन बनाया गया है इसी के मुताबिक सभी
देशवासियों से आगरा किया कि महा अभियान में अपना-अपना सहयोग कर पुण्य का भागी बने मौके पर उपस्थित जिला वार्ड संयोजक पंकज बारी नगर संयोजक दिनेश कुमार नगर सहसंयोजक मोहनबाड़ी वार्ड 28 के संयोजक चंदन वर्मा वार्ड 20 के संयोजक बम बम जी सहसंयोजक गोपी राय वार्ड 34 के संयोजक संतोष भगत वार्ड 17 के संयोजक भरत राम अजीत राम सुभाष शर्मा अविनाश राष्ट्रवादी जाले प्रखंड के अध्यक्ष जूना झा मंत्री रंजीत झा भरवारा के संयोजक पिंटू गुप्ता झंझारपुर जिला के अध्यक्ष गोपाल जी एवं शिव मंदिर न्यास कमेटी के मेंबर परशुराम जी जगदीश जी आनंद मोहन जी श्री नारायण मिश्र जी राजीव रंजन प्रियांशु राज क्योंकि प्रखंड के मंत्री आदित्य जी सिंघवारा प्रखंड के मंत्री कौशल किशोर प्रखंड संयोजक राजन हिंदू वार्ड विश्व के संयोजक मुन्ना राम कुलदीप राम अजीत राम एवं ग्राम मोहल्ला वासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए।