इंसाफ मंच के पहल पर बजार समिति चौक जमालचक में हुआ अभिभावकों की बैठक।
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ 4 जुलाई को डीएम के समक्ष होगा धरना।
जमालचक शिवधारा(दरभंगा) 1 जुलाई 2020।
निजी स्कूलों की हो रही मनमानी, लॉकडॉउन के बावजूद छात्रों-अभिवाहकों से की जा रही फीस की उगाही के खिलाफ इंसाफ मंच के बैनर तले शिवधारा-जमालचक में अभिवाहकों की बैठक मो जमशेद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि निजी स्कूलों के मनमानी पर जिला प्रशासन को रोक लगाना चाहिए। इस स्कूलों के लगातार बंद होने, स्कूलों में पठन-पाठन बंद होने के बावजूद फीस की
उगाही कर रहीं हैं। अभिवाहकों के समस्याओं को स्कूल संचालक सुनने से मना कर रहें हैं। निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन करना होगा। इंसाफ मंच के मकसुद आलम (पप्पू खान) ने कहा कि स्कूलों संचालको के नाइंसाफी के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा। और 4 जुलाई को डीएम के समक्ष इस सवाल पर धरना दिया जाएगा। और इस सवाल पर उच्चन्यायलय में भी PIL फाइल किया जाऐ गा |इस बैठक में प्रमुख लोग शामिल थे सरवर आली फैजी, विजय कुमार झा, जावेद करीम जफर, गोल्डं खाँ, प्पपु पासवान,मनोज पासवान, संतोष यादव, मो0 जमशेद, गुडु दास, मो0 इरसाद, मो0चाँद,तमाम लोगों ने आपना विचार रखा आंदोलन को तेज करने और उच्चन्यायलय भी जाने का फैसला किया |
नेयाज अहमद
https://youtu.be/YQCM0cqX2LM