अलीनगर प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन मे वृहस्पतिवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजू कुमारी की तरफ से पोषण अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय पोषण मेला सह लोक संबाद कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नजराना खातून ने फिता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर बालबिकास परियोजना पदाधिकारी अंजू कुमारी, प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी हारुन रसिद, महिला पर्यवेक्षिका रेणू कुमारी, साधना कुमारी, गायत्री कुमारी, फातमानुज जोहर आँगनवाड़ी सेबिका एवं सहायिका ने गोदभराई रशम किया व नवजात बच्चे को ऊपरी अहार खिलाया गया। जीवीका व स्वास्थ्य केंद्र का भी स्टौल लगाकर स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी दिये। बाल बिकास परियोजना पदाधिकारी अंजू कुमारी ने कहा जीवन के प्रथम हजार दिन की महत्ता के सबंध मे बताते हुए पोषण के पाँच सुत्र का संदेश घर-घर तक पहुंचाने पर बल दिया। सीडीपीओ अंजू कुमारी द्बारा सभी आँगनवाड़ी सेबिकाओं से पोषण अभियान मे भागीदारी सुनिश्चित कराते हुये मानव श्रृंखला का आयोजन कर आँगनवाड़ी केन्द्रों व पोषक क्षेत्रों मे सहजन का पोधा लगाने एवं मसरूम की खेती करने के बारे मे लोगों को प्रेरित करने को कहा। सेबिका द्बारा गीत प्रस्तुत कर पोषण मेले को और आकर्षक बना दिया। बालबिकास परियोजना पदाधिकारी द्बारा समारोह के उपरांत बच्चे एवं आँगनवाड़ी सेबिका द्बारा मानव श्रृंखला निर्माण कर पोषण अभियान के जन-जन तक जागरूकता की गयी।