जन अधिकार पार्टी(लोक●) बिहार प्रदेश द्वारा नारी बचाओ पदयात्रा का आव्हान किया गया है जिसमे पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद श्री पप्पू यादव जी भी शामिल होंगे जो मधुबनी से 6 सेप्टेम्बर 2018 को शुरू होके 12 सेप्टेम्बर 2018 को पटना में समापन होगा ये पूरी जानकारी दरभंगा समाचार से बात चीत के दौरान पार्टी के प्रदेश युवा नेता विक्की झा ने बताया आगे उन्होंने कहाँ पदयात्रा की तैयारी पंचायत स्तर से किया जा रहा है जिसमे मिथिलांचल के सभी जिलों से कार्यकर्ता एवं नेता शामिल होंगे और ये पदयात्रा इतिहासिक होगा