आज भाजपा वाणिज्य मंच जिला दरभंगा की ओर से जिला अध्यक्ष अविनाश शाह के अध्यक्षता में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मिथिला को एम्स की सौगात मिलने के उपलक्ष में रह्मगंज नाका नंबर 6 पर दोपहर 2:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में माननीय विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मिथिला को एवं ऐम्स हवाई अड्डा तारामंडल एवं बहुत सारे क्षेत्रों में मिथिला को वरीयता देने के लिए हम माननीय प्रधानमंत्री जी के आजीवन ऋणी रहेंगे इस अवसर पर प्रदेश मंत्री धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी गरीब का बेटा है और महिलाओं के सम्मान और उत्थान के लिए उनके द्वारा किया गया योगदान आदित्य है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अविनाश शाह ने कहा कि व्यवसायियों का कैसे
उत्थान हो कैसे इस क्षेत्र में उद्योग धंधा का विकास हो इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री कृत संकल्प है इस अवसर पर ढोल नगारा बजा कर 1000 लोगों के बीच खीर एवं मिठाई बांटकर एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा आतिशबाजी कर खुशी जाहिर करते हुए सभी ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं बधाई तथा अपना स्नेह दिया इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राकेश कुमार मिथुन ने किया इस अवसर पर दरभंगा विधानसभा के संयोजक
आदित्य नारायण मन्ना प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण झा रामबाबू प्रसाद संतोष पोद्दार मुकुंद चौधरी सुबोध चौधरी शिवनाथ शर्मा विकास चौधरी तनवीर हसन मीना प्रसाद सौरव शांडिल्य विवेक कुमार विश्वजीत चौधरी अमित महतो गौतम तनेजा अमरदीप कुमार राजकुमार महतो एसएन ठाकुर सतीश कुमार सरवन वह तो गोविंद झा राम मनोहर प्रसाद अखिलेश सिंह बबलू पंजियार जय किशन राऊत राकेश शाह उदय शर्मा सच्चिदानंद ठाकुर विमल कुमार राजेश चौधरी प्रकाश कुमार मंजन पाठक विष्णु देव शर्मा अर्जुन साहनी