आज दिनांक 16-09-2020 जन अधिकार छात्र परिषद् की बैठक महारानी कल्याणी महाविद्यालय मे किया गया, जो मारवाड़ी महाविद्यालय के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल पांडे के अध्यक्षता मे शुरू किया गया, बैठक मे छात्रसंघ अध्यक्ष श्री पांडे ने कहा की अगामी छात्रसंघ चुनाव में मिथिला विश्वविद्यालय के दरभंगा मुख्यालय के सभी कालेज से चुनाव लड़ने की घोषणा तथा चुनावी दौर की तैयारी करते हुए सभी महाविद्यालय में जन अधिकार छात्र परिषद् की समुह बनाने पर निर्णय लिया गया ।
जिसमें महाराणी कल्याणी महाविद्यालय का इकाई गठण किया गया, जिसमें मनिषा कुमारी को महाविद्यालय अध्यक्ष के रुप में मनोनीत किया गया, तथा रामभरोस कुमारको उपाध्यक्ष के रूप मे मनोनीत के रुप में किया गया । कार्यकारणी सदस्य मे, चाँदनी, प्रीति, महाराणी, दुर्गा, आरती, स्वाति, ज्योति कुमारी को सदस्यता दिलाया गया ।
बैठक में मारवाड़ी महाविद्यालय छात्रसंघ परिषद् सदस्य, बिभुति कुमार झा, अमित कुमार तथा सौरभ सुमन, हरिओम तथा अन्य छात्र उपस्थित थे ।