जनता को उपमुख्यमंत्री द्वारा फिर मिला हवाई सेवा का लॉलीपॉप, पूरा भाषण लोकसभा के चुनाव की तैयारी पर था केंद्रित
दरभंगा के मिर्ज़ापुर स्थित गोशाला परिसर में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का भाषण पूरी तरह राहुल गांधी के इर्द-गिर्द रहा। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में किये गये पोखरण विस्फोट और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में किये गये सर्जिकल स्ट्राइक पर भी श्री मोदी ने अपने भाषण में पूरा फोकस किया। वैसे श्री मोदी ने अपने संबोधन में स्थानीय मुद्दा को भी उठाया और कहा कि यहां के लोगों का लम्बे अरसे से हवाई सेवा की मांग थी और यह मांग मूर्त रूप लेने लगा है। 2019 में दरभंगा हवाईअड्डा से यात्री विमान उड़ने लगेंगे जो दरभंगा से पटना और दिल्ली तक लोग वायुयान से सफर करेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय मुद्दे पर चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ आकर इसे जनता को समर्पित करेंगे ताकि समाज के अंतिम तबके के लोगों को इस का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभी महत्वाकांक्षी योजनाएं अब बिहार में सरजमीं पर दिखने लगेगा और समय सीमा के अंदर उसे पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने विधायक सरावगी के एम्स अस्पताल की मांग पर भी सहमति जताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि 2019 में पुन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में पूर्ण बहुमत की राजग सरकार बनेगी। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नीतिन नवीन ने अपने संबोधन में कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। भाजपा से जुड़े सभी युवाओं को हाथ से हाथ मिलाकर देश को आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गये कार्याें को घर बताने की जरूरत है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं आने वाले समय में इन्हीं के बल-बूते भाजपा 2019 का चुनाव जितेगी। इस अवसर पर दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने जिले से जुड़े कई योजनाओं की मांग उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के समक्ष रखा। इस अवसर पर जाले विधायक जीवेश मिश्रा, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, सुनील सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति समरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव, डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज सहित जिला भाजपा के अध्यक्ष हरी सहनी, प्रदीप ठाकुर, अशोक नायक, मुकुंद चौधरी अमलेश झा, प्रमोद साह, संजीव साह, मनीष जायसवाल, रंगनाथ ठाकुर, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, डॉ. अजीत कुमार चौधरी सहित भाजपा के नेतागण शामिल थे।