छात्र जदयू प्रदेश महासचिव संह सी एम कॉलेज के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शफी अहमद कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोहम्मद सद्दाक हुसैन ,अजीत,कुमार झा ,कुमार सौरभ ,कुणाल गौरव,पुरुषोत्तम कुमार चौधरी,जय प्रकाश साहु,स्नेहा कुमारी,खुशबू कुमारी और रुखशाना नाज़ इत्यादि मौजूद थे।
डॉ मो इमामुल हक इमाम ने कहा कि इस बार हर जगह जदयू का बजेगा डंका और हर पैनल पर छात्र जदयू विजय होगी।
सीएम कालेज के छात्र संघ मोजम्मिल रज़ा ने कहा कि जिस मैंने जिस तरह छात्र-छात्राओं के लिए काम किया है मुझे उम्मीद है कि इस बार भी हमारे सभी उम्मीदवार जीत कर हमेशा छात्र छात्राओं की समस्याओं को दूर करने के लिए आवाज बुलंद करने का काम करेंगे।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शफी अहमद ने कहा कि मुझे मौका मिलता है तो मैं हर वर्ग के लिए काम करुंगा और मुझे उम्मीद है कि छात्र छात्राओं ने जिस तरह मुझे प्यार दिया है उसे अपने वोट में तब्दील कर जीता में सहयोग करेंगे।