आज़ाद समाज पार्टी की हुई महत्वपूर्ण बैठक, कई कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी
दिनांक 23 अगस्त 2020 को भीम आर्मी जिला अध्यक्ष भोला पासवान एवं एडवोकेट सद्दाम हुसैन प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ आजाद समाज पार्टी सह प्रभारी दरभंगा एवं मधुबनी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई और आजाद समाज पार्टी जिला इकाई का गठन किया गया। सर्वसम्मति से आजाद समाज पार्टी का जिला अध्यक्ष राजेश कुमार राम को नियुक्त किया गया, जिला उपाध्यक्ष सोहन कुमार महतो, जिला सचिव संतोष कुमार जिला कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पासवान, मोहम्मद गुफरान उपाध्यक्ष, राम विनोद पासवान जिला उपाध्यक्ष, राम जपो पासवान, डॉक्टर अरमान जिला प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया। मधुबनी जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी देवराज पासवान को नियुक्त किया गया। इस बैठक में बिहार चुनाव प्रभारी एम एल तोमर, भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष चंदन कुमार पासवान, आजाद समाज पार्टी प्रदेश प्रभारी अमर ज्योति, मनु पासवान दौलत राम नरेश राम फेकन पासवान पिंटू राम आदि कई लोग उपस्थित थे। आजाद समाज पार्टी दरभंगा के 10 विधानसभा के जोर शोर से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और चुनाव में अपना कैंडिडेट देने की घोषणा करेंगे।