आज दिनांक 14/09/2020 को छात्र संघ अध्यक्ष कुणाल पांडेय जि के द्वारा जन अधिकार छात्र परिषद कि विस्तार करते हुए,
झंझारपुर स्थित ललित नारायण जनता महाविद्यालय में जन अधिकार छात्र परिषद इकाई गठन किया गया जिसमें
शत्रुघ्न कुमार कामत को (महाविद्यालय अध्यक्ष )
विजय कुमार यादव (उपाध्यक्ष)
पप्पू कुमार ( सचिव)
मनोनीत किया गया
कमटि विस्तार करते हुए कुणाल पांडेय ने छात्रों को छात्र राजनीति के प्रति जागरूक करते हुए अपिल कि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय कि जर्जर व्यवस्था को सुधार करने के लिए हम सभी छात्र साथी को एकजुट होकर मजबुती से छात्र हित में काम करना होगा
वहीं उपस्थित सदस्य सौरभकुमार,दीपक कुमार,
विकाश कुमार, सुभाष कुमार , अभीषेक राय, राजकिशोर, घनश्याम, गजेन्द्र यादव,अमित आर्यन (परिषद सदस्य ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय)व। अन्य