आज दिनांक 10.03.19 को जन अधिकार पार्टी (लो)दरभंगा सभी प्रकोष्ट की बैठक पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खा की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय पर संपन्न हुई| बैठक में सभी प्रकोष्ट के संगठन मजबूती एवं आम जन मानस के मूलभूत समस्याओं पर आगामी आंदोलन को ले कर बैठक रखा गया| इस बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. मुन्ना खान ने पार्टी में सभी नवनियुक्त लोगो का स्वागत करते हुए आगामी लोकसभा में पार्टी के द्वारा तय किये निर्णयों पर मजबूती से सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस कर काम करने को तैयार रहना होगा अगर किसी से अन्य पार्टी से गठबंधन नही होगा तो जन अधिकार पार्टी(लोक.) दरभंगा से चुनाव लड़ेगी|
आज के बैठक में दर्जनों की संख्या में नए लोग पार्टी में जुड़े जिसमे केवटी के अदनान खा, छात्र जिलाध्यक्ष तौफीक खान ने छात्र परिषद में प्रकाश सिंह राजपूत,मो.आशु,मो.दानिश, मो.आशिफ एवं अन्य को पार्टी की सदस्य्ता दिलवाई मौके पर उपस्थित युवा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव उर्फ चुनमुन यादव,प्रदेश महासचिव पुतून बिहारी,प्रदेश युवा कार्यकरणी अध्यक्ष चन्द्रकान्त सिंह यादव,नगर अध्यक्ष खलिकुजमा उर्फ पप्पू,कार्यकारणी छात्र प्रदेश अध्यक्ष दीपक झा, सोशल मीडिया एवं ई.टी सेल जिलाध्यक्ष एवं युवा उपाध्यक्ष इस्माईल अख्तर,ई.टी सेल नगर अध्यक्ष नोशाद अहमद,छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष काशिफ इक़बाल,जिला युवा उपाध्यक्ष प्रशांत झा,मो.दिलशाद,अंकित आंनद,मो.अतीक,कुणाल पांडेय,मो.रिज़वान,मो.तुफैल एवं अन्य उपस्थित हुए