लॉकडाउन में सरकार का तोफा रसोई गैस की दाम में भारी कटौती
लॉक डाउन के बीच आम जनता को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दी बड़ी राहत, रसोई गैस के दाम को घटाया
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है। लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर है। संकट की इस घड़ी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। और लोगो को आम खर्च जैसे रसोई गैस चावल दाल वाली डेली प्रयोग के समान में राहत दे रही है सरकार उसी करी में भारत सरकार ने रसोई गैस में भारी कटौती करने का एलान किया है जिस वजह से भारत मे लॉकडाउन में भी आम लोगो को जेब पर भारी जोर नहीं पड़ेगा जो कि भारत कर आम जंता के लिए एक अच्छी खबर मानी जा रही है।
सबसे पहले जान लीजिए कि भारत देश के महानगरों में इस सिलेंडर का कितना दाम था पहले इन महानगरों में यह क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करता था जो आम
लपीजी सिलिंडर की कीमतें भी घटीं
इसके अतिरिक्त कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में भी कटौती कर दी है। दिल्ली में 19 किलोग्राम का रसोई गैस सिलिंडर 96 रुपये सस्ता हो गया है। पहले यह 1,381.50 रुपये का था, जो आज से ग्राहकों को 1,285.50 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत घटकर 1,348.50 रुपये, मुंबई में 1,234.50 रुपये और चेन्नई में 1,402 रुपये हो गई है। आपको बता दु की 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर के दाम दिल्ली में 61.5 रुपये सस्ता हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत 744 रुपये रह गई है, पहले यह 805.50 रुपये का था। वहीं कोलकाता में इसका दाम घटकर 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपये हो गया है।