मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कहां बढ़ेगी गर्मी और कहां होगी बारिश
मौसम के बदलते हुए रुख को लेकर मौसम विभाग ने अहम सूचना जारी किया है। बिहार के कई जिलों में मौसम को लेकर परिवर्तन होने के आसार व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 15 अप्रैल के बाद मौसम में आद्रता बढ़ेगी। बिहार के अधिकतर जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। वहीं 11 से 17 अप्रैल तक बारिश होने की भी संभावना है।
बारिश होने की सबसे बड़ी वजह मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमीयुक्त और पश्चिमी विक्षोभ को बताया है।
पश्चिमी विक्षोभ के वजह से फिर से मौसम के मिजाज में बदलाव होने वाला है लेकिन अबकी बार यह बदलाव लोगों को मार्च माह के बारिश से अलग अहसास देगा। क्यूंकि मार्च में बारिश के वजह से रहरहकर ठंड का एहसास दुबारा ला रही थी, ऐसा लग रहा था ठंड जाते जाते वापस आ रही हो लेकिन अप्रैल माह में होने वाले बारिश से लोगों को राहत मिलेगी चूंकि दिन में तेज धूप होगी, मौसम सामान्य रहेगा और शाम की ठंडी हवा दिनभर के तपिश से राहत देने वाली होगी।