गुरूवार एनएच 57 पर राजे पश्चिमी हजमा टोल के पास मक्के की बोरी से लदी ट्रक RJ 09 GD 2527 बीच सड़क पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई इस दुर्घटना में चालक लोकेश कुमार 30 वर्ष का एक हाथ टूट गया तथा चोट लगने से वह जख्मी हो गया जबकि ट्रक का खलासी बोरदन कुमार 26 वर्ष दुर्घटना से पूर्व ट्रक से कूदकर जान बचाने में सफल रहा। चालक और खलासी दोनों राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का निवासी है। ट्रक का सहचालक राजस्थान हमीरपुर निवासी मनराज इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। घटना के संबंध में ट्रक चालक ने बताया कि मक्के की बोरी से लदा ट्रक लेकर वह पूर्णिया से गुजरात जा रहा था।बुधवार की देर रात करीब 1 बजे ट्रक के आगे से जा रही बस के चालक ने बस को किंग लाईन होटल पर जाने के लिए एकाएक गलत दिशा में दाया तरफ सड़क के दुसरे लेन की ओर मोड़ा। बस को बचाने के लिए उसने ट्रक को मजबुरी में ब्रेक लगाया और दायांं मोड़ा जिससे सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिसमें वह जख्मी हो गया।समीप स्थित राजे टोल प्लाजा कर्मी ने तत्काल इलाज के लिए उसे दरभंगा पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया। स्वस्थ होने पर गुरुवार की सुबह ही उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। सूचना पाकर मनीगाछी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।