शहर में स्थित के मिर्जा खाव टैंक, जिला स्कूल, किला घाट, गंगा सागर एवं हराही पोखर छठ घाटों का भ्रमण कर अब तक हुई तैयारी का जायजा जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने लिया। जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं उनकी पूरी टीम को निर्देश दिया कि साफ सफाई, रोशनी सहित अन्य जरूरी सुविधाओं में कोई कमी न होने पाए। इसके लिए सभी लोग हमेशा तत्पर रहें। छठ भर्तियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखें। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता विवेक रंजन ,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश गुप्ता ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार, नगर आयुक्त नरेंद्र प्रसाद सिंह आदि मौके पर मौजूद थे।