दरभंगा में अभी तक 141 लोग कोरोना पॉजिटव हैं. डिस्चार्ज अभी तक 75 और डेथ 2 लोगो की हुई है और अभी एक्टिव केस दरभंगा में 64 है।
बिहार में एक साथ कोरोना के 365 मरीज मिले हैं. जिससे सूबे में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5948 हो गया है। इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 365 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 5948 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग बिहार के मुताबिक अब तक 34 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग, बार की ओर से यह आज का पहला एवं दूसरा अपडेट है। जिसमें एक साथ 365 मरीज मिले हैं. बिहार में 24 घंटे तक 152 मरीज़ ठीक हुए है। अब तक ठीक हुए 3086 , डेथ 34 , अभी तक बिहार में 5948 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।