नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़कर 15,712 हो गए हैं. साथ ही इससे अब तक 507 लोगों की जान गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (health Ministry) ने रविवार को जानकारी दी कि देश के 23 राज्यों के 54 जिले ऐसे भी हैं, जहां पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) का एक भी केस सामने नहीं आया है. साथ ही अब तक देश में 2231 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को अपने संबोधन में कहा था कि 20 अप्रैल से कुछ जगहों पर लॉकडाउन में सशर्त छूट दी जाएगी. लेकिन हॉटस्पॉट या रेड जोन इलाकों में यह छूट नहीं मिलेगी.
उन्होंने बताया कि 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1334 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में अब तक 507 मौतें हुई हैं. मंत्रालय के मुताबिक लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. इन इलाकों से बाहर के क्षेत्रों में जहां ढील दी जाएगी, वहां स्थानीय प्रशासन को यह तय करना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के प्रावधानों का पालन किया जाए.