*दरभंगा काँग्रेस की बैठक का हुआ आयोजन, गाँधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम की बनी रणनीति*
*दरभंगा*–दरभंगा ज़िला कांग्रेस कमिटी की विस्तारित बैठक मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती सप्ताह के अवसर पर 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ज़िला मुख्यालय से पंचायत स्तर तक व्यापक पैमाने पर मनाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक मे ज़िला पदाधिकारियों के साथ प्रखंड अध्यक्षों एंव वरिष्ठ कांग्रेसियो ने कार्यक्रम के मुताल्लिक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए। देश मे अर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व काफी चिंतित है। इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार ज़िला कांग्रेस कमिटी द्वारा ज़िला से प्रखंड स्तर तक सेमिनार का आयोजन कर लोगों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी का सदस्यता अभियान चलाएंगे। इस क्रम मे ज़िला स्तर पर एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे
,ज़िला,प्रखंड एंव पंचायत स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर मे अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक मे वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष डां.बैद्यनाथ झा बैजु, राम पुकार चौधरी, ज़िला मीडिया प्रभारी मो.असलम, महासचिव जयंत कुमार झा,मधुकांत झा,गुलाम शहीद,उदित नारायण चौधरी,विवेकानन्द चौधरी,दयानंद पासवान,प्रो.शिवनारायण पासवान, हसमत अली ,मो.चांद,विजय सिंह,नारायण पासवान,कार्यालय सचिव मिथिलेस यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।