DPTA ने दरभंगा में धारा 144 का समर्थन किया।
भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रसाशन दरभंगा ने भा0 द0 स0 144 का प्रयोग करते हुए सभी स्कूल , कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान 22 जून तक बंद करने का
आदेश दिया है। दरभंगा प्राइवेट टीचर एसोसिएशन (DPTA) ने जिला प्रशासन के बंद का समर्थन करते हुए एवं छात्र छात्राओं के हित में आज हुई बैठक मे स्व्रसम्मति से अपनी अपनी कोचिंग संस्थानों को 22 जून तक बंद करने का निर्णय लिया।
इस बैठक में कमर आलम, आदर्श कुमार, नौशाद अहमद,के के झा, एस कुमार , अरुण कुमार, तबरेज़ आलम , फारूक आज़म, ऍम कुमार, आर के झा, ऍम ऍम आलम, ऍम के रॉय, एस के रॉय, एस के ठाकुर
,इंजीनियर आर ई खान सहित लगभग 100 टीचर ने एक सुर में जिला पदाधिकारी के आदेश का समर्थन किया एवं जिला प्रसाशन को हर संभव सहयोग देने की बात कही।