कोरोना के संक्रमण से रोकथाम व बचाव को लेकर 25 मार्च 2020 से बंद किए गए 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयों के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। 04 जनवरी 2021 से सभी विद्यालयों को पुनः खोला जा रहा है।जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में ऐसे विद्यालयों को खोलने की तैयारी को लेकर बैठक की गई।बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि नौवीं से बारहवीं तक के सभी सरकारी माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों को 04 जनवरी 2021 से चालू करने का निर्देश प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा जारी किया गया है। जारी आदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी सरकारी माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कोविड-19 के संक्रमण
से बचाव हेतु दो-दो वासेबुल मास्क जीविका के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला प्रोग्राम प्रबंधक, जीविका को 31 दिसंबर 2020 तक 2 लाख 40 हजार 468 मास्क, 1 लाख 20 हजार 234 छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।सी आर सी के माध्यम से 03 जनवरी 2021 तक इन विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं को मास्क उपलब्ध करा दिया जाएगा।बैठक में डीपीएम जीविका ने बताया कि उनके पास मास्क उपलब्ध हैं और शिक्षा विभाग को मास्क उपलब्ध करा दिया जाएगा।जिलाधिकारी ने खुलने वाले सभी विद्यालयों की साफ-सफाई एवं सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए तथा डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति को भी समन्वय स्थापित कर इसे करवाने को कहा गया। बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन दरभंगा संजीव कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कन्हैया कुमार देव, डी पी एम स्वास्थ्य विशाल कुमार उपस्थित थे।
