हाल में संपन्न हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है ।सी एम् साइंस कॉलेज के उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी समर्थित उम्मीदवार आशीष कुमार के द्वारा एनसीसी के फर्जी ‘सी’ग्रेड सर्टिफिकेट का उपयोग कर स्नातकोत्तर में नामांकन कराया गया ।जिसको लेकर छात्र जदयू समर्थित उम्मीदवार सूरज कुमार पासवान के द्वारा विरोध दर्ज किया गया था। लेकिन किसी ने कॉलेज में इस पर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद सूरज कुमार के द्वारा आरटीआई दायर किया गया, जिससे ये फर्जीवाड़ा सामने आया है।कॉलेज में आरटीआई के कॉपी के साथ कंप्लेन डालने पर कॉलेज के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए ग्रीवांस सेल के मीटिंग में इस बात को सभी के समक्ष रखा गया ।जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने एबीवीपी समर्थित उम्मीदवार के ऊपर कारवाई करते हुए कॉलेज से छात्र का नाम काट दिया है ।वहीं छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल राज ने कहा है कि सी एम साइंस कॉलेज में चुनाव के समय भी एबीवीपी के समर्थन में बाहरी छात्र वोट देते पकड़े गए थे ,
लेकिन कॉलेज ने उस समय कारवाई के बदले खानापूर्ति करने का काम किया था।अब उसी कॉलेज से फर्जी तरीके से नामांकन कराकर चुनाव में जीत दर्ज करने में एबीवीपी के छात्र पकड़े गए हैं ।राहुल राज ने कहा है कि इन सारे चीज़ों से कॉलेज की छवि धूमिल हो रही है ,इसलिए कॉलेज एबीवीपी समर्थित पूरे पैनल का चुनाव रद्द कर फिर से चुनाव कराए।वहीं विवि उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा है कि इस तरह का फर्जीवाड़ा एबीवीपी के द्वारा कई और कॉलेजों पर किया गया है जिसकी कलई जल्द ही खोली जाएगी ।