आज दिनांक 9 जून 2020 को कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरिया सराय दरभंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह इकाई द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस को सफल बनाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा मेंकुंवरसिंह महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा वृक्षारोपण कुंवर सिंह महाविद्यालय
लहेरियासराय दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह के अध्यक्षता में किया गया। पांच आदत मोहम्मद रहमतुल्लाह ने कहा आगामी पृथ्वी दिवस को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय द्वारा गोद लिया गया रुदल गंज , तारालाही एवं महा विद्यालय परिसर में 1000 से ऊपर वृक्षारोपण किया जाएगा। पर्यावरण के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। कोरोनावायरस बीमारी बचाव के लिए एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान एवं स्वच्छता अभियान चलाना आवश्यक है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों कोकहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किए गए संकल्प जल जीवन हरियाली को पर्यावरण आंदोलन के रूप में समझना होगा तभी पृथ्वी सुरक्षित रहेगा।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर पी सी साह, डॉक्टर कामेश्वर पासवान, छात्र नेता शंकर कुमार सिंह, हर्षवर्धन सिंह, कंहैया कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अमित कुमार, विश्वनाथ पासवान बिरजू कुमार तेजू पंडित फुलेश्वर मंडल, अंशु कुमार आदि उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाएं।