*वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट का विधिवत उद्घाटन बुधवार को* / डॉ अहमद नसीम आरजू
*हारून रशीद* कार्यवाहक सभापति, *प्रोफेसर नेहाल अहमद* निर्देशक एवं *डॉ आर आर प्रसाद* अधीक्षक उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल / सज्जाद अहमद
दरभंगा:- मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक चेयरमैन डॉक्टर अहमद अहमद नसीम आरजू निर्देशक अलहिलाल हॉस्पिटल के अध्यक्षता में वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सज्जाद अहमद, निर्देशक शाहिद अतहर (मार्केटिंग एवं प्रमोशन) निर्देशक डॉ एम आई एच नोमानी, सेंटर हेड अहमद रशीद उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि दिनांक 23 अक्टूबर 2019 बुधवार संध्या 4:00 बजे वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि *श्री हारून रशीद* कार्यवाहक सभापति, बिहार विधान परिषद, पटना विशिष्ट अतिथि *प्रोफेसर नेहाल अहमद* निर्देशक, डब्ल्यू आई टी दरभंगा एवं समारोह की अध्यक्षता *डॉ प्रोफेसर राज रंजन प्रसाद* अधीक्षक दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल दरभंगा करेंगे। इस अवसर पर श्री सज्जाद अहमद ने कहा कि दरभंगा ही नहीं पूरे मिथिलांचल में चिकित्सा जगत में पारा मेडिकल शिक्षा के लिए बेहतर संस्थान ना होने के कारण मेरे सपनों में से एक सपना पारामेडिकल संस्थान खोलना था जो आज पूरा हो रहा है। मैं डॉक्टर अहमद नसीम आरजू एवं अपने मैक्सीमाइंड टीम के सभी डायरेक्टर्स को धन्यवाद देता हूं कि इन लोगों के सहयोग और सुझाव से विवो हेल्थकेयर का शुभारंभ होने जा रहा है। डॉ एम आई एच नोमानी ने कहा कि वीवो में उत्तम एवं नई मशीन, वातानुकूलित प्रयोगशाला एवं वर्ग कक्ष, ट्रेंड स्टाफ एवं शिक्षाविद सेंटर हेड अहमद रशीद के नेतृत्व में विवो हेल्थकेयर में छात्र-छात्राओं को अति उत्तम शिक्षा प्रदान की जाएगी।