रोटरी क्लब ऑफ़ मिथिला द्वारा हनुमान नगर प्रखंड स्थित केलवागाछी व कमालपुर मे क्षय रोग जागरूकता एवम जाँच शिविर का आयोजन किया गया !शिविर मे टी. बी. से बचाव व बीमारी के लक्षण के सम्बन्ध मे डॉ. युसूफ फैसल ने विस्तृत जानकारियां दी
तथा 82 मरीजों की खून व कफ की जाँच की गयी ! इस अवसर पर रोटरी मिथिला के अध्यक्ष डॉ एम. एच. खां राजू ने कहा की इस तरह की जागरूकता शिविर जिले विभिन्न गांवो मे की जायेगी ताकि टी. बी. जैसे संक्रामक रोगों से बचा जा सके ! इस के साथ ही क्लब के सचिव अभय झा ने शिविर के मुख्य वक्ता डॉ. युसूफ फैसल तथा निशुल्क जाँच मे सहयोग केलिए सेवा डायग्नोस्टिक के डॉ. अहसान हमीदी को क्लब के सभी सदस्यों के तरफ से धन्यवाद दिया ! इस अवसर पर क्लब के पूर्व सचिव डॉ. रिजवानुल होदा व अन्य रोटेरियंस उपस्थित थे तथा इस शिविर को सफल बनाने मे मो. ज़फर अली, मो. अजीमुद्दीन व विजय कुमार का योगदान सराहनीय
आपका
डॉ. एम. एच. खां
अध्यक्ष
रोटरी क्लब ऑफ़ मिथिला