मौसम विभाग के द्वारा भारी वर्षा के अलर्ट के बाद दरभंगा जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने 28 सितंबर को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल को बंद करने का आदेश निर्गत किया है।
ज्ञात हो कि जिले में लगातार बारिश रुक रुक हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने 27 सितंबर की रात से अगले 24 घण्टे तक तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसी को देखते हुए दरभंगा जिलाधिकारी ने 28 सितंबर को सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बन्द करने का आदेश जारी किया है ।