इस प्राथमिक उपचार में यह वताया गया कि अगर किसी व्यक्ति को सांप काट लेता है या धर में खाना बनाने के समय गैस सिलेन्डर में आग लग जाती है या कोई मनुष्य सड़क दूर्धटना में धायल हो जाता है या आग से जल जाता है या नदी में डूब जाता है, किसी ऊँचे स्थान से गिरकर इसकी हड्डियाँ टूट जाती है तो ऐसे ब्यक्ति का प्राथमिक उपचार कैसे करे कि उसकी जान को खतरा से बचाया जा सके। इसी तरह धर से किसी भी ब्यक्ति को सर्दी, खॉसी, जुकाम,पेट दर्द एवं बुखार हो तो ऐसे ब्यक्ति का प्राथमिक उपचार कैसे हो सकता है, उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
हिन्दी दिवस की महत्व को बताते इए रेडियोस्टेशन, दरभंगा के कार्यक्रम पदाधिकारी और हिन्दीं प्रधायपक डॉ0 श्याम भास्कर ने कहा हिन्दी विश्व वन्धुत्व की भाषा है इसमें तुलसीदास और रहीम भी है। इस अवसर डी0 पी0 एम0 आई के प्रधानाचार्य डॉ0 कायनात अफताव,और हिन्दी प्राध्यापक डॉ0 श्याम भास्कर को प्रधानाचार्य डा0 रहमतुल्लाह, प्रो0 अनिल कुमार सिंह और एन0 एस0 कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 अषोक सिह ने सम्मानित किया। हिन्दी दिवस पर हिन्दी मुल्यांकन कर रहे 40-50 हिन्दी शिक्षक ने भाग लिया। तथा महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारि साथ ही महाविद्यालय के एन0 एस0 के कई छात्र/छात्राओं उपस्थित थे।
ध्न्यवाद ज्ञापन डॉ0 पी0 सी0 साह ने की।