प्राइवेट स्कूल संचालक मनमानी व लॉकडॉउन समय का फीस की उगाही बंद करें-नेयाज अहमद।
# प्राइवेट स्कूल जहाँ छात्रों से फीस ले रही हैं वहीं उनके कर्मियों-शिक्षकों को वेतन क़ई महीनों से रोके हुए हैं।
#निजी स्कूलों के इस नाइंसाफी के खिलाफ होगा आंदोलन, 4 जुलाई को डीएम के समक्ष धरना इंसाफ मंच
लहेरियासराय, 29 जून 2020।
निजी स्कूलों द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश का अवहेलना करते हुए अभिभावकों व छात्रों से जर्बदस्ती लॉकडॉउन की फीस की उगाही करने के खिलाफ इंसाफ मंच के बैनर तले लहेरियासराय पोलो मैदान धरनास्थल पर मीटिंग की गई। बैठक की अध्यक्षता इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने किया। इस मौके पर अपने अध्यक्षीय व्यक्तव्य में नेयाज अहमद ने कहा कि निजी स्कूल संचालक लगातार अपनी मनमानी कर रहें हैं। जब स्कूल पूरे लॉकडॉउन में बंद रहें हैं, तो छात्रों व अभिभावकों से फीस की उगाही नाजायज हैं। लेकिन स्कूल संचालक जबर्दस्ती फीस वसूलने का काम कर रहें हैं, वहीं वो अपने कर्मियों व शिक्षकों को क़ई महीने से वेतन रोके हुए हैं। हम सभी अभिभावकों को मिलकर इस अन्याय के खिलाफ आंदोलन करना होगा। और जल्द ही इस संबंध में ज्ञापन डीएम को इंसाफ मंच के जरिये दिया जायेगा। उन्होंने 4जुलाई को डीएम के समक्ष धरना करने का भी प्रस्ताव रखा। इन प्रस्तावों को सभी लोगों ने सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक में रंजीत यादव, शत्रुध्न दास, मो फैयाज, मनोज पासवान, मो तहसीम, मो जमशेद आदि ने भी अपने विचार रखें।
नेयाज अहमद
https://youtu.be/FJ4ZhKq0Qkw