पेड़ पौधा के लगने से ही धरती सुरक्षित रहेगा — डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह*
*जल जीवन हरियाली मिशन से ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा — डॉ अशोक कुमार सिंह*
आज दिनांक 9 -8 -2020 को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरिया सराय दरभंगा में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान के तहत धरती को बचाने के संकल्प के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह इकाई द्वारापौधारोपण का अभियान चलाया गया जिसकी
अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह नेकी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने कहा कुंवर सिंह महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर धरती को बचाने के लिए की गई पौधारोपण अभियान एक महान संकल्प है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शुभकामना देते हुए कहा जब तक पेड़ पौधा का संरक्षण एवं संवर्धन होगा तभी पृथ्वी सुरक्षित रहेगा।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण एवं बाढ़ के संकट के बावजूद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बिहार पृथ्वी दिवस अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बड़े उत्साह से सैकड़ों पेड़ लगवाए। डॉ सिंह ने कहा कुमार सिंह कॉलेज महा परिवार एवं स्वयंसेवकों द्वारा धरती को बचाने के लिए लिए गए संकल्प को ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा बताया। इस वर्ष हजारों पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के घर भी शिक्षक कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गोपाल कुमार प्रशांत कुमार मुकुंद कुमार माधव कुमार विश्वनाथ पासवान जयप्रकाश मंडल समाजसेवी प्रीटी पीटर्स सहित कई लोग उपस्थित थे