आज सी एम साइंस कॉलेज में परिषद सदस्य राहुल राज के नेतृत्व में भगत सिंह क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया ।परीक्षा कॉलेज के कम्युनिटी हाॅल में लिया गया ।छात्र नेता राहुल राज ने कहा कि इस तरह का आयोजन हर महीने कराया जाएगा।इस आयोजन का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है ।राहुल ने कहा कि इस तरह के परीक्षा से छात्र मानसिक रूप से मुख्य परीक्षाओं के लिए तैयार होते हैं ।उन्होंने कहा कि हमारा मकसद छात्रों का सर्वांगिक विकास करना है ।कॉलेजों में जल्द विभिन्न तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा साथ ही निर्णय लिया गया कि हर महीने कॉलेज के अंदर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ।छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित सिन्हा ने सफल आयोजन के लिए छात्रों का धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को किया जाएगा ।