आज दिनांक 29/2/20 को ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स फंक्शन एनर्जिया का उद्घाटन मुख्य अतिथि अब्दुल बारी सिद्दीकी पूर्व वित्त मंत्री सह अलीनगर विधायक, विशिष्ट अतिथि जावेद इक़बाल अंसारी विधान परिषद,मो. सिराजुद्दीन, डायरेक्टर मुज़फ्फर जमाल के हाथों हुआ
प्रिंसिपल मकिना जमाल ने स्वागत करते हुए कहा के मेरे स्कूल को 15 वर्ष हो गया इस 15 वर्ष में स्कूल में आप लोगों ने जो विश्वास 15 साल पहले हम लोगों में दिखाया था आज तक उस विश्वास को हम लोगों ने आगे बढ़ाया है जिसका नतीजा ये है के एक साल पहले हम ने एक नया ब्रांच छोटी काजीपुर में खोला है उसमें भी आप लोगों का प्यार और विश्वास पूरा मिला जिसका हम पूरे स्कूल के तरफ से आप सबो का शुक्रिया अदा करते हैं!
मुख्य अतिथि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा के खेल कूद ज़िंदगी का बहुत अहम हिस्सा है
एक कहावत था पढोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब अगर देखा जाए तो ये सही नहीं है खेल कुद्द के भी आप कामयाब हो सकते है सचिन तेंडुलकर, सानिया मिर्ज़ा, मैरीकॉम,साइना नेहवाल, विराट कोहली बन सकते हैं बसर्ते इसके साथ- साथ आप को पढ़ाई लिखाई करते रहना चाहिए ताकि ज़िंदगी मे कामयाब हो पाए !
इस मौके विधान परिषद जावेद इक़बाल अंसारी ने कहा के फिट रहने के लिए ये सारा खेल ज़रूरी है लेकिन मोबाइल और इंटरनेट के ज़माने में बच्चें मैदान में न खेल कर मोबाइल में ही पब जी और दूसरा गेम में अपना वक़्त बर्बाद करते है लेकिन मेरे प्यारे बच्चो मैदान में जब आप आ कर वक़्त देंगे और खेल खेलेंगे तो आप फिट रहेंगे जब के मोबाइल ज्यादा उसे करने से आप बीमार हो जाएंगे
सभा को आगे संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सिराजुद्दीन ने कहा के बच्चों का परफॉर्मेंस देख कर लग रहा है के स्कूल में रेगुलर खेल खेलाया जाता है जो के अच्छी चीज हैं के खेल खेलना इस लिए ज़रूरी है क्योंकि इससे डिसिप्लिन आता हैं !
स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटर फरजाना हसन ने बताया के स्कूल में पढ़ाई लिखाई के साथ साथ एक स्कूल में एक्सट्रेक्र्रिकलर एक्टिविटी का भी ख्याल रखा जाता है जिस के लिए प्रत्येक क्लास को हफ्ते में2 रोज़ पी.टी.ई. फिजिकल एक्सपर्ट के द्वारा दी जाती हैं !
रेहान नौशाद, असमारा परवीन,आफरीन मेराज़,मोत्ससिम शफ़ी,रिया कुमारी,इबरार कुरैशी,मदीहा जमाल,सानिया आदि को भिविन्न खेलों को लिए प्राइज दिया गया !
मंच का संचालन मो.अहसन आफाक और आशना जेया ने किया
इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति जावेद इक़बाल,लुत्फुर रहमान, गाज़ी शहनवाज़, शाहिद रब, अमानुल्लाह खान “अल्लन” डॉक्टर आरिफ शहनवाज़, शाहिद अतहर इत्यादि मौजूद थे