आइडियल पाथ का फिर से जलवा बरकरार!
प्रत्येक दिन की मेहनत आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाती है यह कथन बिल्कुल सत्य साबित हुआ जब शहर के नाका नंबर 5 स्थित आइडियल पाथ के छात्रों ने सीबीएसई के द्वारा जारी की गई कक्षा 12वीं के परिणाम में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया|
संस्थान के छात्र विवेक कुमार ने 93.8 % हासिल कर अपनी सफलता का लोहा मनवाया फिजिक्स में 95 अंक, केमिस्ट्री में 95 अंक और बायोलॉजी में 97 अंक प्राप्त किए |
आइडियल पाथ एवं आइडियल फिजिक्स के निर्देशक इंजीनियर के के सर ने बताया कि विवेक कुमार 93.8%, स्नेहा केडिया 93. 6%, श्रेया 92.8% और भी कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है| इसका श्रेय छात्रों के मेहनत और साथ में शिक्षकों की कठिन मेहनत को दिया| सभी छात्र विगत 2 वर्षों से निरंतर कठिन परिश्रम कर रहा है और आगामी होने वाले नीट और जेईई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है| इस प्रकार बोर्ड के साथ-साथ मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली संस्थान आइडियल पाथ मिथिलांचल के छात्र छात्राओं के सफलता का नेतृत्व कर रही है एवं उनकी पहली पसंद बन चुकी है|
उन्होंने बताया कि इस महामारी के बीच भी हमारी संस्थान बच्चों को ऑनलाइन क्लास और ऑनलाइन टेस्ट करवा रही है जिससे कि उसके पढ़ाई निरंतर जारी रहे|