कल दिन के 1 बजे क़िलाघाट और 2 बजे लालबाग के धरना स्थल पर अपना समर्थन देने डॉ. कफील खान पहुंच रहे इस बात की जानकारी क़िलाघाट अनिश्चितकालीन धरना के आयोजन सदस्य सादाब अनवर और लालबाग अनिश्चितकालीन धरना के आयोजन सदस्य इस्माईल अख़्तर ने दी,शादाब अनवर ने दरभंगा की अमन पसन्द आवाम से अपील की है ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल हो कर डॉ. कफील खान को सुने!