एज मैथमेटिक्स के द्वारा पोटेंशियल डिस्कवरी टेस्ट का आयोजन निदेशक आरके झा के द्वारा मिल्लत कॉलेज दरभंगा में किया गया! इस अवसर पर तकरीबन 700 बच्चों ने इस टेस्ट में भाग लिया! निदेशक आरके झा ने बताया इस टेस्ट का आयोजन बच्चों में एक कंपटीशन की भावना डिवेलप करेगी , साथ ही साथ बच्चों में कॉन्फिडेंस डिवेलप करने का काम करेगा ! छात्रों को उत्सुकता देखते हुए निदेशक आरके झा ने यह भी बताया आने वाले समय में ऐसे टेस्ट का आयोजन वह लगातार करते रहेंगे जिससे छात्रों का मनोबल ऊंचा हो! साथ ही साथ निदेशक आरके झा ने बताया इस टेस्ट के टॉप 20 बच्चों को 12वीं में मुफ्त शिक्षा दी दी जाएगी और उनके कंपटीशन लेवल में जो पढ़ाई का खर्चा होगा वह भी एज मैथमेटिक्स ही उठाएगा! मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर एमडी रहमतुल्लाह ने भी ऐसे टेस्ट का आयोजन समय समय पर करते रहने के लिए आर के झा को बहुत सारी बधाई दी साथ ही साथ छात्रों को भविष्य में अच्छा करने के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दिया!