दरभंगा 18/09/2020
लंबे समय से अपनी मांगों के लिए संघर्षरत TET-STET शिक्षक विभिन्न तरीकों से अपने मांगो को सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे है।
टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के राज्यव्यापी आह्वान पर टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों के लिए अलग संवर्ग, शिक्षकों की भांति पूर्ण वेतनमान, सेवा शर्त, सहायक शिक्षक और राज्यकर्मी का दर्जा, ऐच्छिक स्थानांतरण, महिला शिक्षिकाओं को शिशु देखभाल अवकाश,पेंशन , ग्रेच्युटी समेत सतरह सूत्री मांगों के समर्थन में जिला के टीईटी एसटीईटी शिक्षक शनिवार को दिन के 11 बजे से जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय होते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यलय एवं लहेरियासराय टॉवर तक मांगो से सम्बंधित तख्ती ,बैनर के साथ पदयात्रा निकाल कर सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल ने उक्त पदयात्रा के सम्बंध में जानकारी दी एवं कहा कि सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ *बदला लोग बदल डालो* नारों के साथ हमारा विरोध जारी है कल का यह पदयात्रा बिल्कुल लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाएगी एवं शिक्षक मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करते हुए अपने मांगो के सम्बंध में आवाज बुलंद करेंगे।वही जिला महासचिव रंजन पासवान, उपाध्यक्ष शिबली अंसारी,प्रवक्ता धनंजय कुमार झा, कार्यकारिणी सदस्य सोनु मिश्रा, प्रवीण नायक ने जानकरी दिया कि जिला के सभी प्रखंडो के शिक्षक टीईटी एसटीईटी शिक्षकों को उनका न्यायोचित अधिकार दिलवाने हेतु पदयात्रा में शामिल होंगे।