दरभंगा के सकरी- झंझारपुर- निर्मली अमान परिवर्तन के तहत पहली ब्रॉड गेज इंजन का ट्रायल मनीगाछी से मंडन मिश्र हाल्ट तक किया गया। सकरी से मनिगाछी होते हुए ट्रायल रेल इंजन मंडन मिश्र हाल्ट पहुंचा, रेलवे की मार्च तक झंझारपुर तक रेल चलाने की योजना है। मालूम हो की मार्च 2017 मे इस खंड पर बड़ी लाइन के लिए ब्लॉक लिया गया था।
इस साल के अंत तक मंडन मिश्र हाल्ट तक ट्रेन चलाने की योजना
रेलवे के अनुसार सकरी निर्मली रेलखंड आमान परिवर्तन कार्य तेजी से काम कर रहा है। इसके तहत सकरी से मंडन मिश्र हाल्ट तक करीब 11 किलोमीटर की दूरी तक ट्रायल इंजन का परिचालन किया गया। इस साल दिसंबर तक सिर्फ सकरी से मनीगाछी एवं मंडन मिश्र हाल्ट तक ब्रॉड गेज की ट्रेनें चलने की कोशिश तेज है। इंजन के मनीगाछी होते हुए मंडन मिश्र पहुँचने के बाद जल्द ही मालगाड़ियों द्वारा ट्रैंक पर ब्लास्ट गिराने का काम शुरू हो जायेगा, जिससे कार्य मे तेजी आयेंगी। साथ ही सिगनलिंग और केबल साथ ही प्लेटफॉर्म निर्माण जैसे कार्य भी किये जाने शेष हैं। इधर सकरी-झंझारपुर रेल खंड पर पुल संख्या-77 पर गार्डर लगाने का काम तेजी से किया गया, जिससे रेलवे के ट्रायल इंजन को झंझारपुर तक पहुँचाया जा सकें। मालूम हो की इस रास्ते हो के दरभंगा- निर्मली- फारबिसगंज हो पूर्वोत्तर राज्यों का रास्ता खुलाना है। जिसके बाद राजधानी जैसे ट्रेनों का परिचालन दरभंगा हो किया जा सकेंगा।