विधायक अमरनाथ गामी की मानें तो वे मिथिला की जन भावना के साथ हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन मिथिला की भावना जग गई उस दिन मिथिला राज्य बनेगा. इसके साथ हीं उन्होंने कहा कि विद्यापति पर्व के मंच से सभी पार्टी के विधायक अलग राज्य का समर्थन करते हैं. लेकिन जब तक अलग राज्य जन मुद्दा नहीं बनेगा तब तक यह मुश्किल है. इसके लिये अलग राज्य को जन मुद्दा बनाने की लगातार कोशिश की जा रही है, और जन जागृति चलाई जा रही है.सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधि अब तक सार्वजनिक रुप से बिहार के बंटवारे का विरोध करते रहे हैं. लेकिन पहली बार किसी विधायक ने आगे आकर सार्वजनिक रूप से मिथिला को अलग राज्य का दर्जा देने का समर्थन किया है
विधायक ने मीडिया से इस मामले में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि छोटे विषय को भी बड़ा बनाना मीडिया का काम है. मीडिया अगर उन लोगों का साथ दे तो जल्द अलग राज्य की मांग पूरी हो सकती है.