आज दिनाँक 28-6-19 को यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई जे0 पी0 ब्रिगेड दरभंगा इकाई की बैठक की अध्यक्षता ब्रिगेड के वालंटियर रजनीश यादव ने किया वही बैठक का संचलन वालंटियर राकेश कुमार ने किए बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित वालंटियर प्रवीण कुमार प्रशांत ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस संगठन का निर्माण सही मायने में जेपी जी के विचारधारा को छात्र युवाओं एवं जन जन तक पहुचने के लिए किया गया है , इस संगठन का निर्माण समाज के सभी वर्गों के समस्या को उठाने एवं उनके संघर्ष को जमीनी स्तर में लाने तथा युवाओं को एक जुट कर सामाजिक परिवर्तन के लिए हुआ है , इस संगठन का ना तो किसी राजनीतिक पार्टी एवं ना ही किसी नेता से कोई सम्बंध है, वही आगे श्री प्रशांत ने कहा कि जल्दी ही संगठन प्रखंड स्तर पर सामाजिक कार्यो एवं जन जागरूकता अभियान की सुरुआत करेगी बैठक में वालंटियर मो0 इरफान , रमेश रमन, आलोक यादव, नीरज पासवान, महादेव पोद्दार, सुशील यादव, सिंटू कुमार, राहुल रंजन, मनीष रॉय , दीपक सहनी, रोशन कुमार, बरिंदर सहनी, प्रेम सिंह, सहित सैकड़ों ब्रिगेड के वालंटियर उपस्थित थे अंत धन्यवाद ज्ञपन ब्रिगेड वालंटियर अनिल यादव ने किया।।