युवा समाज सेवी संगठन के द्वारा एक और सराहनीय पहल
मरीज फकीरा पासवान उम्र 75 वर्ष जोकि मोहल्ला अल्लपट्टी के रहने वाले हैं।मरीज किडनी एवं पेट रोग से ग्रसित है जिस कारण से उन्हें दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां डॉक्टर ने कहा कि इनकी जल्द से जल्द ऑपरेशन करनी पड़ेगी तथा मरीज का हीमोग्लोबिन काफी कम हो जाने से उन्हें खून चढ़ाने की भी जरूरत है। मरीज के परिजनों के द्वारा खून उपलब्ध कराने के बाद भी उन्हें एक यूनिट खून की और आवश्यकता थी जिसके बाद सनी प्रकाश के माध्यम से युवा समाजसेवी संगठन के संचालक समाजसेवी विवेक चौधरी से संपर्क किया गया तथा उनके मदद से नीरज सिंह जो कि कुशेश्वरस्थान के निवासी हैं उन्होंने अपना रक्तदान करके मरीज की जान बचाई।
नीरज सिंह का कहना है कि वह हमेशा युवा समाजसेवी संगठन के तरफ से समाज सेवा में योगदान देता रहेगा।