आज दिनांक 03-10-18 को मिथिला स्पोर्ट्स क्लब दरभंगा के द्वारा निशुल्क फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने किया । जिसमें दरभंगा जिला के सैकड़ों महिला एवं पुरुष खिलाड़ी ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को तराशने का काम एशियन फुटबॉल परिसंघ के बी ग्रेड के कोच श्याम थापा कर रहे हैं। वहीं प्रशिक्षण शिविर के दौरान शिविर के संयोजक मनीष राज जी ने बताया कि यह शिविर दस दिनों के लिए पुरूष और महिला के लिए लगाया गया है इसमें दरभंगा जिला के सभी खिलाड़ी निशुल्क आकर एक उच्च स्तरीय प्रशिक्षक से प्रशिक्षण पाकर अपने आप को ऊंचाई तक ले जा सकते हैं और दरभंगा के खेल का भी सर्वांगीण विकास कर सकते हैं।यह शिविर पुरुष के लिए सुबह मे और शाम मे महिला के लिए नागेन्द्र झा स्टेडियम मे लगया गया है।
मौके पर उपस्थित फुटबॉल प्रेमियों ने मिथिला स्पोर्ट्स क्लब के इस प्रयास की सराहना की है। लोगों ने कहा है कि मिथिला स्पोर्ट्स क्लब ने खिलाड़ियों को एक उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देकर दरभंगा के फुटबॉल खेल को जीवंत रख इसे एक नया आयाम देने की कोशिश की है ।और समय दर समय इस तरह के प्रशिक्षण को पाकर खिलाड़ी निश्चित रूप से दरभंगा के फुटबॉल को बिहार में ही नहीं अपितु राष्ट्र में अपनी पहचान दिलाने का काम करेंगे।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की खिलाड़ी मधु कुमारी ने कहा की शिविर का पहला दिन बहुत ही उम्दा रहा बहुत कुछ सिखने की मिला।
एक अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के कोच से निशुल्क प्रशिक्षण पा कर कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिली है।वही अन्य खिलाड़ियों ने भी खुशी ज़ाहिर करते हुए आगे के दिनों मे भी बहुत कुछ सिखने की उम्मिद जताई।
ज्ञात हो की इस शिविर के प्रायोजक के रुप में मिथिला खेल घर और गौरवशाली दरभंगा टीम है