प्रयुक्त कोविड मेटेरियल निष्पादन को लेकर की गई बैठक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 एवं बिहार विधान परिषद् द्विवार्षिक चुनाव 2020 के दौरान मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों द्वारा प्रयुक्त किये गए कोविड मेटेरियल यथा- पी.पी.ई. किट्स, ग्लब्स इत्यादि के समुचित निष्पादन एवं संग्रहण को लेकर बैठक की गई।
बैठक में उन्होंने डी.पी.एम. हेल्थ को इसके लिए पर्याप्त कर्मियों के साथ पर्याप्त संख्या में वाहन की व्यवस्था वाहन कोषांग से समन्वय कर करने का निर्देश दिया। बैठक में वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह- जिला परिवहन पदाधिकारी श्री रवि कुमार को उन्होंने इसके लिए पर्याप्त संख्या में वाहन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पोलिंग पार्टी को इसका प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी डी.सी.एल.आर सदर मो सादुल हसन को निर्देश दिए।
उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को भी इसके लिए जागरूक करने हेतु कल 18 अक्टूबर 2020 को डी.एम.सी.एच के प्रेक्षागृह के प्रशिक्षण में बुलाया है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर प्रयोग किए गए कोविड मेटेरियल को उसी पॉलिथीन में रखना है, जो मतदान कर्मी को दिया जा रहा है। पॉलिथीन में कोविड प्रयुक्त मेटेरियल को रखकर उसे कार्टून में रख देना है। जिन कर्मियों को वाहन के साथ इस कार्य के लिए लगाया जाएगा, उनके मोबाईल को ई.एल.ई. ट्रेस एप्प से भी जोड़ा जाएगा, ताकि उनके भ्रमण की जानकारी मिलती रहें।
