चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक
पी.डब्लू.डी., 80 वर्ष से अधिक उम्रवाले एवं कोविड-19 पॉजिटिव मतदाता घर से करेंगे मतदान
दरभंगा, 24 सितम्बर, 2020 :- अम्बेदकर सभागार में उप विकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा दिये गए आदेश से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने सेक्टर पदाधिकारी के साथ शीघ्र बैठक कर लें और बी.एम.एफ., भेद्य क्षेत्र, क्रिटिकल, संवेदनशील एवं अतिसंवदनशील बूथ की सूची फाइनल कर लें। मतदान केन्द्रों पर दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं का क्रॉस सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी के माध्यम से करा लिया जाए। विगत चुनाव में यदि किसी मतदान केन्द्र या किसी क्षेत्र को भेद्य माना गया है और इस चुनाव में यदि हटा दिया गया है तो उसके कारणों की जाँच कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी 25 सितम्बर को अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ अपने सभी मतदान केन्द्र का भ्रमण कर लें, इसे संबंधित निर्वाची पदाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। भेद्यता की मैपिंग संबंधित थाना से भी करा ली जाए। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह में किसी भी दिन चुनाव की घोषणा हो सकती है।
उन्होंने कहा कि वैसे भवन, जहाँ 05 से अधिक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, उन भवनों का भ्रमण निर्वाची पदाधिकारी स्वयं कर लें तथा वहाँ मतदान कराने की योजना बना लें। उन्होंने कहा कि बड़ी तदाद में पहली बार महिला कर्मियों को मतदान कार्य में लगाया जा रहा हैं। इसलिए उन्हें ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट का अच्छी तरह से प्रशिक्षण दी जाए। सभी निर्वाची पदाधिकारी 25 सितम्बर को अपने ब्रजगृह एवं मतगणना केन्द्र का भ्रमण कर लें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार मतगणना के दिन मतगणना एजेंट को एक ही स्थल पर बैठाया जाएगा, इसलिए वहाँ पर लगे स्क्रीन पर ब्रजगृह से मतगणना हॉल तक के दृश्य स्पष्ट दिखना चाहिए। मतगणना टेबुल का दृश्य भी स्पष्ट होना चाहिए, इसे सभी निर्वाची पदाधिकारी सुनिश्चित करावें। जिले में 80 हजार पी.डब्लू.डी. एवं 80 वर्ष से अधिक उम्रवाले मतदाता हैं। इनके साथ कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान कराने पोलिंग पार्टी उनके घर पर जाएगी। इसलिए उन मतदाताओं को चिन्ह्ति कर मतदाता सूची में मार्क कर लिया जाए। ऐसे तीनों प्रकार के मतदाताओं को नामांकन के 05 दिन के अन्दर अपना फॉर्म भरकर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को देना हैं, ताकि उनके घर पर पोलिंग पार्टी जाकर मतदान करा सकें।
उन्होंने कहा कि हर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 02-02 मतदान केन्द्र पर केवल महिला कर्मी एवं महिला पदाधिकारी रहेंगी तथा 01-01 मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जाना हैं। इसलिए सभी निर्वाची पदाधिकारी ऐसे 02-02 मतदान केन्द्र महिला कर्मियों के लिए तथा 05-05 मतदान केन्द्र आदर्श मतदान केन्द्र के लिए चिन्ह्ति कर लें। शहरी निर्वाचन क्षेत्र वाले निर्वाची पदाधिकारी 05-05 मतदान केन्द्र महिलाओं के लिए तथा 10-10 मतदान केन्द्र आदर्श मतदान केन्द्र के लिए चिन्ह्ति कर लें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी से उनके कोषांग की तैयारी के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच श्री अखिलेश कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजीव रंजन प्रभाकर सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।