मिथिलांचल के युवा नेता सह जेपी ब्रिगेड वालंटियर प्रवीण कुमार प्रशांत वर्तमान राजनीतिक साजिशों से भर्मित हो रहे युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आज जिस तरह से देश में चारों तरफ नफरत और उन्माद की जो माहौल बन रहा है,यह देश के भविष्य के लिए सही नही अभी वक्त है हम सभी युवा एक जुट होकर इस तरह के सियासत को मुह तोड़ जवाब देकर देश की एकता, अखंडता, सम्प्रभुता को बनाये रखने का, सभी राजनीतिक पार्टी युवाओं को भर्मित करके अपना सियासत की रोटी सेक रहे है ,जिसे हम युवाओं को समझना होगा, जिस प्रकार के देश में लोहिया जी, जेपी जी महात्मा गांधी जी का जो विचार धारा रहा उसी विचारों को हम युवा अपनाते हुए पुनः एक स्वस्थ एवं स्वक्ष राजनीत की नींव रखने का प्रयास करें ।।